SP Raigarh
Shri Santosh Kumar Singh, IPS

Superintendent of police, Raigarh


  Phone : 07762-223333
  E-Mail : sp-raigarh[dot]cg[at]nic[dot]in
  E-Mail : santosh[dot]singh85[at]gov[dot]in
  Contact Us-
  5 Tehsil and 9 Blocks in Raigarh:
Sr.No. TehsilBlock
1 RaigarhRaigarh,Pusaur
2 Gharghoda Gharghoda, Lailunga, Tamnar
3 Kharsia Kharsia
4Dharamjaigarh Dharamjaigarh
5Sarangarh Sarangarh, Baramkela

Raigarh police launches "Ek Rakshasutra Mask Ka" campaign on this Rakshabandhan as awareness drive a part from popularising Distance norms. A record no of masks will be distributed with public supports. Fight against covid continues... Know More...

रायगढ़ जिला उत्तर में जशपुर जिला, दक्षिण में महासमुन्द जिला तथा उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पूर्व तक उडिसा राज्य की सरहद से 6527.44 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला रायगढ़ जिला उत्तरी क्षेत्र जहां बिहड़, जंगल, पहाडियो से आच्छादित है। वही इसका दक्षिण हिस्सा ठेठ मैदानी है। जिले की बहुसंख्यक आबादी गांवो में निवास करते है। विरहोर इस जिले के विशिष्ट जनजाति है, जो धरमजयगढ़ क्षेत्र में निवास करते है। गोंड, कंवर, उरांव अन्य प्रमुख जनजातियों की सूची में शामिल है। रायगढ़ जिले में ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यहां सिंघनपुर, ओगना, करमागढ़ की पहाड़ियों तथा रायगढ़ के समीप कबरा पहाड़ प्रागैतिहासिक युग के मनुष्यों द्वारा निर्मित शैलचित्र पाये गये है। पुजारीपाली नामक गांव जो बरमकेला विकासखण्ड में है, पुरातातिवक दृष्टि से काफी प्रसिद्ध है। रायगढ़ से 18 किलोमीटर की दूरी पर सिंघनपुर पहाड़ी के पास रामझरना नामक मनोरम स्थान है। जिले के मध्य से नीचे भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर महानदी का बहाव है। जो हीराकुंड डेम के 2 डूबान ग्राम भरतपुर एवं रेबो बरमकेला तहसील में आते है। बरमकेला तहसील के उत्तर भाग में महानदी का प्रवाह है। जिले के उत्तर-पश्चिम अंबिकापुर, मध्य - पश्चिम कोरबा जिला एवं दक्षिण - पश्चिम जांजगीर-चांपा जिला के सीमा से लगा हुआ है ।

"Ek raksha sutra mask ka"; (Mask as the safety-string) creates a World Record in Largest Distrubution of Face Masks within 6 hours at Raigarh.

Area रायगढ़ जिले का क्षेत्रफल 6836.33 वर्ग कि0मी0 है।
Census 14,93,627 (जनगणना 2011 अनुसार) पुरूष- 7,49,439 स्त्री-7,44,188
कुल उद्योगों/खदानों की संख्या कुल उद्योग 57 (2009 की स्थिति में)
कुल शिक्षण संस्थाए 08 डिग्री कालेज
02 टेक्निकल कालेज
10 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं
नदिया रायगढ़ जिले के दक्षिण भाग मेें पूर्व की ओर बहने वाली महानदी की सहायक नदियां मांड एवं केलो है।
यातायात सुविधाएं रायगढ शहर जिले का एक विकासशील शहर है जो मुख्यालय भी है। रायगढ शहर कलकत्ता, मुंबई, मुख्य रेल मार्ग पर स्थित है यहां सभी गाडिया रूकती है। इस रेल मार्ग पर रायगढ जिले की सीमा के अन्तर्गत जामगांव, कोतरलिया, रायगढ, किरोडीमलनगर, भूपदेवपुर, राबर्टसन, खरसिया एवं झाराडीह रेल्वे स्टेशन स्थित है। सड़क मार्ग छत्तीसगढ़ की राजधानी राज्य की ओर से सारंगढ होते हुए जिला रायगढ से नवगठित जिला जशपुर छत्तीसगढ की ओर जाती है । रायगढ जिले से अम्बिकापुर, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा, चांपा जांजगीर जिला के लिये भी सड़क उपलब्ध है तथा सारंगढ से धरमजयगढ तथा सडक राष्ट्रीय मार्ग प्रस्तावित है। वर्तमान में रायगढ जिले से दो राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 200, 201 गुजरता है। जिनकी दूरी लगभग 150 कि0मी0 70 कि0मी है।
  Subdivision of Raigarh Police-
Sr.No. SubdivisionPolice Stations
1 नगर पुलिस अधीक्षकPS Kotwali , PS Chakradharnagar , PS Kotra Road , PS Pusaur , PS Jutmill , PS Poonjipathara ।
2 SDO (P) Kharsia PS Bhupadevpur , PS Kharsia ,PS Jobi , PS Chhal , PS Kharsia ।
3 SDO (P) Dharamjaigarh PS Gharghoda , PS Dharamjaigarh, PS Lailunga , PS Kapu , PS Tamnar , PS Rairuma Khurd, PS Boro (Not Started) ।
4SDO (P) Sarangarh PS Sarangarh , PS Kosir , PS Dongaripali , PS Baramkela , PS Saria , PS Kanakbira ।